टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज चतुर्वेदी की सलाह से प्रभावित होकर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने कोर्ट परिसर में गुटखा, पान मसाला व सिगरेट लाने व सेवन करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अगर हाईकोर्ट परिसर में किसी के पास भी ये मादक पदार्थ पाए गए तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल शुक्रवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएन की तरफ से लाइब्रेरी हाल में कैंसर रोग पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। इसमें मुख्य वक्ता डॉ. पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि 50 फीसदी कैंसर तम्बाकू, गुटखा, अल्कोहल, जंक फूड व सुपारी के सेवन से होते हैं। इस दौरान वहां पर मौजूद मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति वीके शुक्ला, न्यायमूर्ति एससी त्रिपाठी, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधाकांत त्रिपाठी, महासचिव अशोक कुमार सिंह आदि ने विशेषज्ञ की बात मानते हुए मादक पदार्थो पर रोक लगा दी।
दरअसल शुक्रवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएन की तरफ से लाइब्रेरी हाल में कैंसर रोग पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। इसमें मुख्य वक्ता डॉ. पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि 50 फीसदी कैंसर तम्बाकू, गुटखा, अल्कोहल, जंक फूड व सुपारी के सेवन से होते हैं। इस दौरान वहां पर मौजूद मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति वीके शुक्ला, न्यायमूर्ति एससी त्रिपाठी, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधाकांत त्रिपाठी, महासचिव अशोक कुमार सिंह आदि ने विशेषज्ञ की बात मानते हुए मादक पदार्थो पर रोक लगा दी।