Sunday, July 31, 2016

चुनावी लंच, डिनर या अन्य प्रकार की पार्टी पर प्रतिबंध -हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद


इलाहाबाद! आज दिनांक 31.07.2016 को चुनाव अधिकारियों की एक बैठक मुख्य चुनाव अधिकारी श्री वी0एम0 जैदी, वरिश्ठ अधिवक्ता की अध्यक्षता में हाईकोर्ट बार एसोसिएषन के स्टडी रूम में सायं 4.00 बजे सम्पन्न हुई जिसमें श्री अनिल भूशण, वरिश्ठ अधिवक्ता, श्री विनोद कुमार सिंह परमार, श्री सन्तोश कुमार त्रिपाठी, श्री एस0पी0 शुक्ला, श्री लक्ष्मीकांत मिश्रा एवं श्री यतीन्द्र, अधिवक्तागण/चुनाव अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आर0 ओ0 कमेटी द्वारा यह निर्णय लिया गया कि आगामी 10 अगस्त, 2016 (बुधवार) को होने वाले हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के समस्त प्रत्याशियों  द्वारा अब किसी भी प्रकार का लंच, डिनर या अन्य प्रकार की पार्टी की गयी एवं इस सदंर्भ में आर0 ओ0 कमेटी द्वारा गठित जाॅच दल द्वारा जाॅच करने के बाद सत्यता पाये जाने पर उनका नामांकन निरस्त कर दिया जायेगा। इस संदर्भ में सभी प्रत्याशियों को लिखित रूप से सूचित भी कर दिया गया है।
इसी क्रम में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज दिनांक 31.07.2016 को सायं   6.00 बजे नामांकन पत्रों की जाॅच की गयी एवं किसी भी प्रत्याशी  द्वारा अपना नामांकन फार्म वापस नही लिया गया। कल दिनांक 01.08.2016 को समस्त प्रत्याशियों  की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जायेगी। सभी सम्मानित प्रत्याशियों  से अनुरोध है कि जारी की गयी सूची में अगर कोई आपत्ति हो तो कल दिनांक 01.08.2016 को सायं 4.00 बजे तक लिखित रूप से आर0ओ0 कमेटी को सूचित करने का कश्ट करें जिससे उस पर विचारोपरांत आपत्ति का निस्तारण करते हुए अंतिम प्रत्याशियों  की सूची जारी की जा सके।  
उक्त जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी श्री वी0एम0 जै़दी, वरिश्ठ अधिवक्ता द्वारा उपलब्ध करायी गयी।
चुनावी लंच, डिनर या अन्य प्रकार की पार्टी पर प्रतिबंध -हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद 

No comments:

Post a Comment