Monday, August 1, 2016

इस बार पुराने तरीके से होगी वोटों की गिनती-हाईकोर्ट बार एसोसिएशन

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव में इस बार वोटों की गिनती पुराने तरीके से होगी। यानी प्रत्येक वोट बोलकर बताया जाएगा कि वह किस प्रत्याशी को मिला है। सोमवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी में अध्यक्ष पद के एक प्रत्याशी का पर्चा खारिज कर दिया गया।मतदान व मतगणना के तरीके को लेकर हुई बैठक में ओएमआर शीट से मतदान के तरीके पर मुहर लगा दी गई लेकिन वोटों की कम्प्यूटर से गिनती पर आपत्ति की गई। तय हुआ कि वोटों की गिनती पुराने तरीके से होगी। पुराने तरीके में मतपत्रों की गड्डियों से एक-एक बैलेट पेपर बोलकर बताया जाता है कि वोट किस प्रत्याशी को मिला है। निर्वाचन अधिकारी संतोष त्रिपाठी ने बताया नामांकन पत्रों की जांच में अध्यक्ष प्रत्याशी सूर्यनाथ का नामांकन निरस्त हो गया। 28 पदों पर 194 प्रत्याशी मैदान में हैं।

No comments:

Post a Comment