Friday, July 10, 2015

उमसभरी गर्मी में झमाझम बरसे वकीलों के वोट

हिन्दुस्तान इलाहाबाद 

10 -जुलाई -2015 

इलाहाबाद विधि संवाददाता-हाईकोर्ट बार के चुनाव में गुरुवार को शांतिपूर्ण मतदान में 7005 वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उमसभरी गर्मी और सूरज व बादलों की लुकाछिपी के बीच हाईटेक बायोमीट्रिक चुनाव में 73 प्रतिशत मतदान हुआ।हाईकोर्ट मैदान में बने पोलिंग पंडाल में मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ। मतदान के लिए बने 15 बूथों पर सुबह से ही वकीलों की कतारें लगी रही। दोपहर के वक्त सबसे ज्यादा भीड़ रही। दोपहर 12 बजे तक दो हजार वोट पड़ चुके थे तो शाम चार बजे साढ़े पांच हजार से ज्यादा। वोटरों का उत्साह देख शाम छह बजे तक वोटरों को अंदर आने दिया गया। नतीजतन मतदान शाम सात बजे तक चला। मुंशी-बेटे भी मांगते रहे वोट: प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने में जूनियर वकीलों व समर्थकों के अलावा उनके मुंशी व बेटे भी शामिल थे। मुंशी अपने वकील साहब को जिताने तो बेटा अपने पापा के लिए वोट मांग रहा था।उत्साह के चलते डोरफ्रेम मेटल डिटेक्टर किनारे: वोटरों की भीड़ देख हाईकोर्ट मैदान वाले गेट नंबर छह पर लगे तीन डोरफ्रेम मेटल डिटेक्टर को किनारे कर दिया गया। तीनों डीएफएमडी गेट पर ही एक किनारे रखे रहे और वोटर उसके बगल से आते-जाते रहे।रनिंग कमेंट्री के साथ निर्देश भी:पंडाल में एक किनारे ऊंचाई पर बने कंट्रोल रूम में निर्वाचन अधिकारियों की टीम बारी-बारी से वोटिंग की कमेंट्री करती रही और जहां कमी या गड़बड़ी दिखी। हिदायत व निर्देश देकर उसे दूर कराया। इस काम की कमान निर्वाचन अधिकारी सुरेश चंद्र द्विवेदी के पास सबसे ज्यादा रही। उन्होंने देरी व गर्मी के कारण परेशान वोटरों से हूटिंग पर सहयोग मांगा तो गलती करने वाले का डांटा भी। उनके सामने मेन मॉनीटर था तो जैसे ही वोट पड़ता, उन्हें पता चल जाता और जैसे ही कोई खास चेहरा नजर आता तो माइक पर वह उनका स्वागत करने से भी नहीं चूकते।

 

No comments:

Post a Comment