Wednesday, August 19, 2015

देश में सबसे ज्यादा इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के पद खाली






                       कानून मंत्रालय की ओर से 1 अगस्त तक के आकड़ो के अनुसार इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के कुल 160 पद स्वीकृत है जब की वर्तमान समय में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की सख्या 76 है यानी 84 पद रिक्त है । यह आकड़ा तब बदल गया जब हमारे माननीय न्यायमूर्ति  राजेस  कुमार  जी 14 अगस्त 2015  को सेवानिवृत्ति हुए । वर्तमान समय में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की कुल संख्या 75 हो गयी  है जो आधे  से भी कम है ।  न्यायाधीशों  की  कमी के कारण  वादकारियों को न्याय नही मिल पा रहा है ।न्यायाधीशों के स्वीकृत पद पुरा करने के लिए न्यायपालिका  और कार्यपालिका दोनों से इलाहाबाद  उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओ की  यह माग है की तत्काल वादकारियों के हित को ध्यान में रखते हुए खाली पदो को भरा जाये । 

No comments:

Post a Comment