इलाहाबाद हाईकोर्ट में फौजदारी मामलों के वकीलों ने गुरुवार रात एक सादे समारोह में न्यायमूर्ति अमर सरन एवं न्यायमूर्ति रवींद्र सिंह का स्वागत किया। वकीलों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता वीएम जैदी ने कहा कि दोनों न्यायमूर्तियों को बार ने जिस काम के लिए भेजा था, उन्होंने उसे शानदार अंजाम दिया और रिटायर होकर फिर बार में आए हैं इसलिए हम उनका स्वागत कर रहे हैं।क्रिमिनल लॉ प्रैक्टिशनर एसोसिएशन की ओर से आयोजित समारोह में जस्टिस रवींद्र सिंह ने कहा कि यहां का बार कानूनी तौर पर देशभर में सबसे मजबूत है। उन्होंने कहा कि कई क्रिमिनल लॉ प्रैक्टिशनर ऐसे हैं, जो बेंच में गए तो न्याय व्यवस्था को मजबूत करने के साथ न्याय पालिका और बार का गौरव बढ़ा सकते हैं। जस्टिस अमर सरन ने कहा यह समारोह साबित करता है कि यहां के वकीलों का कानूनी ज्ञान ही नहीं बेहतर है, उनका दिल भी बड़ा है। वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल स्वरूप चतुर्वेदी व वीपी श्रीवास्तव ने दोनों न्यायाधीशों की कार्यशैली का सराहना की। अंत में दोनों न्यायाधीशों को स्मृतिचिह्न प्रदान किया गया। रवींद्र शर्मा ने संचालन का दायित्व निभाया। समारोह में एसोसिएशन के विष्णु शरण सिंह पुजारी, आईके चतुर्वेदी, वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेश मिश्र व एमसी चतुर्वेदी, ब्रजेश सहाय, अपर महाधिवक्ता इमरान उल्लाह, शासकीय अधिवक्ता अखिलेश सिंह, पूर्व शासकीय अधिवक्ता डीआर चौधरी, श्रीमती प्रवीण शुक्ला, आशुतोष तिवारी, विमलेंदु त्रिपाठी, अश्विनी कुमार ओझा, मोहित सिंह आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment