Friday, June 26, 2015

बार का आईकार्ड नहीं तो मतदान नही

 बार का आईकार्ड नहीं तो मतदान नही 
हिन्दुस्तान इलाहाबाद 
शनिवार ,27 जून 2015 

इलाहाबाद विधि संवाददाता 
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए नौ जुलाई को होने वाला मतदान पिछले वर्षो की तरह ओएमआर शीट वाले बैलेट पेपर पर ही होगा लेकिन मतदान के लिए बार के आईकार्ड के साथ ड्रेस में होना होगा।यह निर्णय शुक्रवार को निर्वाचन समिति की बैठक में लिया गया। तय हुआ कि मतदान पूर्व निधारित कार्यक्रम के मुताबिक नौ जुलाई को हाईकोर्ट मैदान पर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक होगा। मतदाताओं को ओएमआर शीट वाले बैलेट पेपर में पसंदीदा प्रत्याशी के सामने वाले गोले को काली बालपेन से भरना होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी वीपी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में सुरेश चंद्र द्विवेदी, एनसी त्रिपाठी, अखिलेश श्रीवास्तव, श्रीराम रावत, मो. शब्बीर, संगमलाल केसरवानी, हरिश्चंद्र मिश्र, सीपी सिंह, अनिल श्रीवास्तव, गिरीश सिंह, शशिप्रकाश सिंह, तेजभान सिंह, नन्हेलाल त्रिपाठी, मिर्जा अली जुल्फिकार व चंद्रशेखर कुशवाहा उपस्थित रहे।

वकीलों के चुनाव में भी हो नोटा: वकीलों ने इस चुनाव में भी बीते लोकसभा चुनाव की तरह नोटा का विकल्प भी रखे जाने की मांग उठाई है। अधिवक्ता सुभाष चंद्र (राय) की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि वकीलों के चुनाव में भी कुछ पदों पर ऐसे प्रत्याशी होते हैं, जिनमें कोई भी निर्वाचित होने लायक नहीं होता। ऐसे में यह विकल्प होना चािहए। बैठक में वीके राय, जगदीश त्रिपाठी, गोपीचंद्र मिश्र, शेषनाथ यादव, डीएस राय आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment